बिलासपुर
हाई स्कूल परिणाम में मटियारी की बेटी शुचि पांडेय ने 96 प्रतिशत लेकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

हाई स्कूल परिणाम में मटियारी की बिटिया शुचि पांडेय ने 96 प्रतिशत लेकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया
सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज,,,,, सरस्वती शिशु मंदिर बिलासपुर में अध्ययनरत मटियारी निवासी लक्ष्मीकांत पाण्डेय वंदना पांडेय की बेटी शुचि पांडेय दादा बसंत पाण्डेय को हाई स्कूल परीक्षा 2024 में 96.2 प्रतिशत लेकर उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किया है l
कक्षा दसवीं छ.ग.शिक्षा बोर्ड में 600अंक में 577न. 96.2% लाकर अपने गृह ग्राम मटियारी सीपत क्षेत्र एवं जिले को गौरवान्वित किया। ये सीपत संकूल समन्वयक प्रमोद पांडेय की भतीजी है l