बिलासपुर सीपत

राखंड,कोयला धुल से,त्रस्त राहगीर व ग्रामीण,गाड़ियों के तेज रफ्तार व हादसों से परेशान हैं ग्रामीण

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

राखंड,कोयला धुल से,त्रस्त राहगीर व ग्रामीण,गाड़ियों के तेज रफ्तार व आएं दिन दुघर्टनाओं से परेशान हैं ग्रामीण



00  मुख्य मार्ग पर आएं दिन दुघर्टनाओं  से दहशत में हैं राहगीर



बिलासपुर /सीपत ख़बर 36 गढ़  न्यूज:- सीपत बलौदा मार्ग के संडकों पर ओवरलोड वाहन फर्राटे से चल रहे गाड़ियों से जहर उगलती राखड़ कोयले की धूल से ग्रामीण परेशान त्रस्त है वहीं मुख्य मार्ग खम्हरियां सीपत के मध्य सड़कों में राखड़ कोयला धूल एवं दुर्घटनाओं से  लोगों में दहशत फ़ैल रही है वहीं कोयला राखड धूल से ग्रामीण क्षेत्रों में बिमारियों का गढ़ बना दिया है। ज्यादातर लोगों में अस्थमा,खांसी, सर्दी,बुखार सुगर के अलावा सांस सहित अन्य बीमारियों से परेशान हैं ग्रामीणों ने
बताया कि सड़कों के खस्ताहाल, गाड़ियों के तेज़ रफ़्तार होने से क्षेत्र में धूल प्रदुषण ही फैल रहा है जंहा ग्रामीणों की चिंता किसी को दिखाई नहीं देता  इस तरह बिलासपुर सीपत मार्ग सड़कों में उड़ते धूल से ग्रामीण राहगीरों को  जहरीली धूल से कौन बचाएगा वहीं ग्रामीणों को मुख्य संडक के धूल गुब्बार  धुआं से लोगो का जीना  चलना दूभर हो गया है।जरा सी हवा या गाड़ियों के चलते ही पूरी सड़कों में धूल ही धूल  सा छा जाता है

Back to top button
error: Content is protected !!