बिलासपुर

सेवा एक नई पहल के सहयोग से नन्हें कदमों को तपती गर्मी से मिली राहत

सेवा एक नई पहल के सहयोग से नन्हें कदमों को तपती गर्मी से मिली राहत?

बच्चों के न्यौता भोजन के लिए सूजी, दलिया, बेसन, पोहा, मक्का पोहा
के पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक सामग्री के साथ

सेवा एक नई पहल के सहयोग से नन्हें कदमों को तपती गर्मी से मिली राहत


सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन):- शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा में सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा गर्मी की तपन को देखते हुए स्कूली बच्चों और उनके पालकों को चप्पल वितरित किया गया | चप्पल पाने से बच्चों और पालकों के चेहरे में खुशियाँ साफ दिखलाई पड़ रही थी। नंगे पैर जंगल जाने से उनके पैरों में छाले पड़ जाते थे अब छाले और गर्मी की तपन से राहत मिलेगी। साथ ही सेवा एक नई पहल की टीम द्वारा  स्कूल के लिए वॉटर प्यूरीफायर बच्चों के न्यौता भोजन के लिए सूजी, दलिया, बेसन, पोहा, मक्का पोहा
के पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक सामग्री के साथ ही स्टेशनरी सामग्री में कॉपी, पेन, पेंसिल, एरेजर, खिलौने खेल सामग्री उपलब्ध वितरित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों और पालकों को टॉफी, रैपर चॉकलेट, मीठा के साथ ही जरूरत मंद लोगों को कपड़े, साडी, पेंट शर्ट आदि भी दिया गया | सेवा एक नई पहल की ओर मोहन जैसवानी, सुनील तोलानी, रूपल चंदवानी, रजनी मलघानी, कविता मोटवानी, भावना पोपटानी,सिमरन, बंटी पंजवानी सतराम जेठमलानी, पूनम चावला रूपेश जेठवा, बलवीर, सोनू पाहुजा,आँशु इन सब का सहयोग रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने कहा , कि मानव की सेवा करना परमात्मा की सच्ची सेवा है। हम उस परम पिता परमात्मा को धन्यवाद देते है, जिसकी कृपा से सभी काम आसान हो जाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानपाठक और शैक्षिक समन्वयक बसंत जायसवाल और  शिक्षक चरण दास महंत द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए शिक्षिका श्रीमती चंद्रिका मिरी ने कहा कि आपके  इस पुनीत कार्य से कई लोग लाभांवित हो रहे है, आपकी संस्था सेवा एक नई पहल सतत अपने काम में अग्रसर हो, इसी के साथ शाला परिवार आपको धन्यवाद ज्ञापित करती है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के साथ बसाहट के पालक गण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!