मस्तूरी

चांदनी भारद्वाज का मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भव्य आतिशि स्वागत,महिलाओं में रहा भारी उत्साह, मतदाताओं से किया जनसंपर्क

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

चांदनी भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में 2013,2018 और अब 2023 में एक व्यक्ति को टिकट दिए जाने पर मैं और मेरे समर्थक एवं क्षेत्रवासियों में नाराजगी जताई गई, समर्थकों ने कहा कि चांदनी जी आप जों भी कदम उठायेंगे हम पूरी तरह साथ देंगे

News

मस्तूरी:- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी की मस्तूरी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम बार मस्तूरी आगमन होने पर श्रीमती चांदनी भारद्वाज का कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया महिलाओं ने बढ़-चढ़कर स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।स्वागत के बाद पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी चांदनी भारद्वाज ,पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक लिया जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती चांदनी भारद्वाज को विजय दिलाने का संकल्प लिया बैठक के बाद चांदनी भारद्वाज ने अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ मस्तूरी जोंधरा चौक,बस स्टैंड में मतदाताओं से संपर्क कर सहयोग करने की अपील की इस अवसर पर श्री केके निर्नेजक,रामकुमार पाटनवार मनोहर यादव,रंजीता खंडे ,सत्येंद्र गुलेरी,लोचन प्रसाद तिवारी,श्रवण मधुकर,संतोष मरावी, थान सिंह भार्गव,लक्ष्मी बर्मन, इब्राहिम मसीह,कन्हैया निरनेजक, रानी डहरिया,ऋतिक खंडे, नंद देवांगन,रामेश्वर गढ़वाल लोकेश डेहरे, गुलशन रजक,जय सिंह लहरे,सुरेश निर्नेजक एवं भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!