सीपत

बम्हनीकला में अलग राशन दुकान की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे जिला कलेक्टर के जनदर्शन में

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

बम्हनीकला में अलग राशन दुकान की मांग को लेकर

ग्रामीण पहुंचे जिला कलेक्टर के जनदर्शन में


सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज

ग्राम पंचायत मचखंडा के आश्रित ग्राम बम्हनी कला पंचायत मुख्यालय से 8 किलो मीटर की दूरी पर
है जहां बम्हनी कला के नागरिकों को राशन के लिए  हर माह मचखंडा जाना पड़ता है इसलिए बम्हनी कला के ग्रामीण आपने गांव के लग भाग 150 राशन कार्ड है जिसमे वृद्ध महिला  निस्क्त जन को गर्मी बरसात टंडी के सीजन में राशन के लिए मचखंडा जाना पड़ता है
जिससे गांव के नागरिकों को कई कटिनाइयो का सामना करना पड़ता हैं
इस लिए गांव के लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं की बम्हनी कला के सामुदायिक भवन में राशन दुकान का संचालन किया जाना चाहिए
इस मांग को लेकर ग्राम के प्रमुखों के साथ ग्राम पंचायत मचखंडा के पूर्व सरपंच अक्कुभाई  कांसी राम पुलस्त देव लाल राज  अमर सिंह पुलस्ट रामावतार जगत
बिसून लाल सूर्यवंशी पूर्व उप सरपंच एवम आसवानी धूलिया श्रीमती समुंद कुंवर श्रीमति तिरिथ कुंवर एवम बड़े पैमाने पर गांव के नागरिक जिला कलेक्टर मुख्याल पहुंचे थे

Back to top button
error: Content is protected !!