रायपुर

DRG jawan injured, नक्सलियों ने बीजापुर में फिर बनाया निशाना :पढ़िए पूरी खबर

DRG jawan injured, नक्सलियों ने बीजापुर में फिर बनाया निशाना

Mohammad Nazir Hussain Raipur chattisgarh

Khabar 36 Garh 14 June 2024 2:41 PM bijapur/Raipur news। बीजापुर में नक्सलियों के प्रेशर आईडी IED Blast के चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गए. घायल जवान को बीजापुर जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र में हुई और बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है. chhattisgarh news दरअसल, सुरक्षा बल के जवान मद्देड़ के बन्देपारा Bandepara में एरिया डोमिनेशन पर निकले थे, जहां नक्सलियों ने प्रेशर आईडी प्लांट कर रखा था. आईडी के चपेट में आने से डीआरजी सुरक्षा बल के जवान लच्छु कड़ती घायल होकर जख्मी हो गए. राहत की बात यह रही कि जवान की जान बच गई और उन्हें मामूली चोटें ही आई हैं. जवान के चेहरे और हाथ में मामूली चोटें आई है. उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/drg-jawan-injured-naxalites-target-again-in-bijapur-3325121

Back to top button
error: Content is protected !!