दंतेवाडा

पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर संबंध बनाने दन्तेवाड़ा पुलिस लगा रही है गांव-गांव में जन चौपाल

दंतेवाड़ा: एस एच अज़हर ख़बर 36 गढ़ न्यूज

गीदम पुलिस ने ग्राम बड़े तुमनार में जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ > वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों के संबंध में दी गई जानकारी तथा अपराधों से बचाव हेतु बताये गये तरीके



दंतेवाड़ा
दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही पुलिस एवं आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस गांव-गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहीं है जन संवाद कार्यक्रम के तहत थाना गीदम से थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में पुलिस की टीम संवेदनशील ग्राम बड़े तुमनार पहुँचकर ग्राम बड़े तुमनार के ग्रामीणों से मिलकर सर्व प्रथम गांव की वर्तमान परिस्थितियों, नक्सली समस्याओं व धान खरीदी आदि की जानकारी ली गई। उपस्थित ग्रामीणों को वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम, नशे के दुष्परिणाम आदि की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए । इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने, कानून का पालन करने तथा बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दिये जाने हेतु जागरूक की गई । ज्ञात हो की गीदम पुलिस बाहर से विभिन्न सामानों के विक्रय हेतु आने वाले बाहरी व्यक्तियों / फेरी वालों की मुसाफिरी दर्ज उपरांत ही थाना क्षेत्र में सामानों के विक्रय हेतु अनुमति दी जा रही है। बिना मुसाफिरी दर्ज कराये थाना क्षेत्र में घूमने वालों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने आम नागरिकों को जन चौपाल के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। थाना प्रभारी गीदम द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को समझाईश दी गई ज्ञातव्य हो की पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच की दूरी कम करने तथा पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के निर्देशन में जन संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं आ नागरिकों द्वारा क्षेत्र में हो रही विभिन्न असामाजिक गतिविधियों / अपराधों की जानकारी पुलिस को समय पर दी जा रही है जो कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सकारात्मक दूरगामी परिणाम साबित होंगे ।

Back to top button
error: Content is protected !!