रायपुर

आरंग में हुएं मॉब लिंचिंग के संबंध में धरना प्रदर्शन व जेल भरो आंदोलन की तैयारी

आरंग में हुवे मॉब लिंचिंग के संबंध में धरना प्रदर्शन व जेल भरो आंदोलन की तैयारी

रायपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज
6-7 जून 2024 के मध्य रात्रि को थाना आंरग अंतर्गत हुये महासमुंद रायपुर बार्डर पर महानदी के पुल के पास की घटना में घायल युवक सद्दाम की मृत्यु के बाद प्रदेश भर के मुस्लिम समाज व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आक्रोशित हैं। शुरु दीन की घटना में मॉब लिंचिंग से दो मुस्लिम युवक की मौत हो गई थी पुलिस की कार्यप्रणाली और सुस्त रवैए के कारण अभी तक किसी भी तरह की कोई बात या किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसके चलते अल्पसंख्यक समुदाय जेल भरो आंदोलन की तैयारी कर रही है आप सभी से गुज़ारिश है कि इस धरना प्रदर्शन व जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर न्याय की मांग को सफल बनाएं– विनीत, अल्पसंख्यक समुदाय छत्तिसगढ़ प्रदेश

फहीम शेख – 8959615555
सोहेल अशरफी – 7772824505
राहिल रहुफी- 9406480007
नसीम भाई – 7869443808
सलमान रजा -9301270970

Back to top button
error: Content is protected !!