बिलासपुर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत रासेयो एवं जीवन धारा नमामि गंगे द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम श्रमिक प्रतिक्षालय में आयोजित किया गया

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत रासेयो एवं जीवन धारा नमामि गंगे द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम श्रमिक प्रतिक्षालय में आयोजित किया गया



    बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पीएनएस महाविद्यालय एवं जीवन धारा नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन श्रमिक प्रतिक्षालय बृहस्पति बाजार बिलासपुर में ” महिला सशक्तिकरण के लिए योग” विषय पर आधारित योगाभ्यास  किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ मनोज सिन्हा एनएसएस कार्यक्रम समन्वय एवं रमेश कुमार प्रधान सहायक श्रमायुक्त जिला बिलासपुर , मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य डॉ एस के शर्मा एवं , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन धारा नमामि गंगे डॉ अलका यादव द्वारा स्वागत पौधों से किया गया। रेखा गुल्ला एवं मांडवी नामदेव द्वारा कांति अंचल रासेयो जिला संगठक, यूनिसेफ जिला सलाहकार रूमाना खान का एनएसएस‌ बैच लगाकर स्वागत किया गया । योग प्रशिक्षक लिली ठाकुर एवं शशि किरण साहू आहार विशेषज्ञ द्वारा योग संबंधित योगासन सुरक्षित स्वस्थ मस्तिष्क संबंधित प्राणायाम ,आसन योगाभ्यास करवाया गया। दैनिक दिनचर्या में आहार की जानकारी कितना कब, क्या, खाना है ?पानी की मात्रा एक कुशल विशेषज्ञों  के मार्गदर्शन में करने की बात कही गई। कार्यक्रम आयोजक प्राचार्य  एवं कार्यक्रम अधिकारी मोना केवट , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नमामि गंगे के साथ राजेंद्र नामदेव ,सुधा शर्मा, पूनम सिंग, चांदनी तिवारी ,श्रेया यादव ,शांति सोनी, शकुंतला केवट, सृष्टि यादव, वैष्णो जी स्वयंसेवक अजय बंजारे, हरिओम शर्मा ,अंजलि ध्रुव आदि की उपस्थिति में  कार्यक्रम संपन्न किया है

Back to top button
error: Content is protected !!