8 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया लाइन अटैच और पूर्व में Ti और आरक्षक हुए थे सस्पेंड

Khabar 36 garh news bilaspur chhattisgarh

8 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया लाइन अटैक और पूर्व में Ti और आरक्षक हुए थे सस्पेंड
सुरजपुर गोल्डी खान
बलरामपुर एसपी बैंकर का सख्त एक्शन 8 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच थाने में युवक की मौत के मामले में उठे थे सवाल पूर्व में थाना प्रभारी और आरक्षक हुए थे निलंबित
बलरामपुर में एसपी ने एक्शन लेते हुऐ कोतवाली थाने में पदस्थ 8 पुलिस कर्मियों लाइन अटैच कर दिया है पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है यह कार्यवाही गुरु चंद मंडल की मौत के मामले में उठाए गए सवाल के चलते की गई है जो कि पुलिस के लिए दूसरी कार्यवाही है इससे पहले गुरु चंदमंडल की मौत के मामले में थाना प्रभारी और एक आरक्षक को निलंबित किया गया है पुलिस पर लगातार गंभीर रूप से आरोप लगते रहे हैं जिसके कारण यह कदम उठाया गया है पुलिस अधीक्षक वैभव बैठक रमनलाल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है