सीपत

जन चौपाल में मलेरिया व डायरिया से कैसे बचें,गर्म पानी पिए,स्वच्छ रखें:- एसडीएम सिन्हा

Mohammad Nazir Hussain sipat NTPC Bilaspur

जन सहयोग श्रमदान कर गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने संदेश देते हुए सिंन्हा एसडीएम मस्तूरी, सीईओ भगत, नायाब तहसीलदार कुर्रे

जन चौपाल में मलेरिया व डायरिया से कैसे बचें,गर्म पानी पिए:- एसडीएम सिन्हा

जन चौपाल में पहुंचे एसडीएम अमित सिंन्हा,सीईओ जे आर भगत, नायाब तहसीलदार सीपत देश कुमार कुर्रे, सरपंच ग़ुलाब बाई



शासन ने वनांचल क्षेत्रों में डायरियां मलेरिया को समझाने  लगाई जनचौपाल

मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को छोटे बच्चों को मलेरिया व डायरिया से बचने के लिए क्या उपाय करेंगे शासन करेंगा हर मदद


सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार मस्तूरी विकासखण्ड के खम्हरियां में एसडीएम अमित सिन्हा ने डायरिया एवं मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई साथ ही अनेक निरतू जेवरा खोंधरा ग्रामों का दौरा किया जनपद पंचायत सीईओ जे आर भगत एवं देश कुमार कुर्रे नायाब तहसीलदार सीपत ने गांव में जनचौपाल लगाकर हालात की जानकारी दी उन्होंने लोगों को बीमारी से बचाव और सावधानी के संबंध में समझाइश दी साफ-सफाई रखें गरम पानी पीए उन्होंने ग्रामीणों को अपने घरों को स्वच्छ रखें बाहरी चीजों का सेवन ना करें आदि ग्रामीणों से की चर्चा
      एसडीएम अमित सिंन्हा, सीईओ जे आर भगत, नायाब तहसीलदार कुर्रे, सरपंच ग़ुलाब बाई,खडानंद पाटनवार पटवारी, मोहम्मद नज़ीर हुसैन पत्रकार, सचिव लखन सुर्यवंशी, रामप्रसाद यादव,ने आज मस्तूरी ब्लॉक के खम्हरियां में गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने जन सहयोग से श्रमदान किया और ग्रामीणों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया वहीं एसडीएम सिंन्हा ने मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को छोटे बच्चों को मलेरिया व डायरिया से बचने के लिए क्या उपाय करेंगे आदि
समझाइश दी गई साथ ही पानी उबालकर ही पिलाएं क्षेत्र में स्वास्थ्य रखने की निर्देश दिए क्षेत्र के सभी पंचायतों में साफ-सफाई स्वच्छ रखें जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित संतोष लास्की,लक्ष्मी प्रसाद पाण्डेय,शिवनारायण साहू,शिव साहू,जानकी कुर्रे,सीमा आदि मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!