sipat
नालियां जाम होने से घरों में घुसा पानी



सीपत न्यूज: ग्राम पंचायत खम्हरियां के आवास पारा में नाली जाम होने से घरों में घुसा बारिश का पानी नालियों में कचरा गंदगी के साथ ही जाम होने के कारण गंदा पानी घरों घुसने लगा जंहा स्थानीय लोगों को डायरियां मलेरिया जैसे बिमारी का सामना कर सकते हैं जिला एवं स्थानीय प्रशासन जाम नालियों को साफ करने के लिए कदम उठाए जहां पानी निकासी हों सकें वहीं बरसात का पानी वन विभाग के डिपो में घुसा पानी

भारी बारिश होने से घरों घुसा पानी
