bilaspur

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया जी के प्रयासों एवं अनुशंसा से अधोसंरचना मद अंतर्गत 40.00 लाख रूपये की लागत राशि से होंगे नगरीय निकायों में विभिन्न विकास कार्य ? Khabar 36 Garh is News bilaspur


           Mohmmad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर //  विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया जी के सतत प्रयासों एवं अनुशंसा से अधोसंरचना मद अंतर्गत कुल- 40.00 (चालीस लाख रूपये) की लागत राशि से वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर एवं वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल धृतलहरे नगर में सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड और शहीद वीर नारायण सिंह आदमकद प्रतिमा स्थापना निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली हैं।

स्वीकृत कार्यों का विवरण:-
1वार्ड क्रमांक 42 देवरीडीह कृष्णा चौक के पास, लागत: ₹ 05 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।

2 वार्ड क्रमांक 42 रामेश्वर शिव मंदिर के पास, लागत: ₹ 05 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।

3 वार्ड क्रमांक 43 सफेद खदान बर चौक के पास, लागत: ₹ 10 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।

4 वार्ड क्रमांक 43 बुटापारा में आरती ठाकुर के घर से सोमनाथ भोई के घर तक लागत: ₹ 05 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य।

5 वार्ड क्रमांक 42 गोंडवाना चौक देवरीखुर्द के पास, लागत: ₹ 15 लाख शहीद वीर नारायण सिंह आदमकद प्रतिमा स्थापना कार्य।

नगर वासियों ने इसे वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर एवं वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल धृतलहरे नगर के लिए बड़ी सौगात बताते हुए विधायक जी का आभार व्यक्त किये।

Back to top button
error: Content is protected !!