Uncategorizedदुर्ग

छत्तीसगढ़ news:  दोस्त को आधार व  पैन कार्ड देना पड़ा महंगा , 64 लाख रुपए फ्रॉड करने का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ दोस्त को आधार और पैन कार्ड देना महंगा पड़ा, 64 लाख रुपए फ्रॉड करने का मामला 

Mohammad Nazir Hossain 10 Aug 2024

  durg khabar 36 garh news:  दोस्त को बिना जानकारी दिए ही फर्जी फर्म का खाता खुलवाकर 64 लाख रुपए का लेनदेन करने वाले आरोपी के खिलाफ छावनी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। bogus firm पुलिस ने बताया कि कैंप नंबर दो निवासी मोहम्मद साहिल ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी तबरेज खान निवासी कैंप नंबर 1 भिलाई ने दो माह पहले प्रार्थी का आधार कार्ड व पैन कार्ड मांग कर ले गया था। आरोपी ने साहिल से कहा था कि वह एक खाता तुम्हारे नाम से खुलवाएगा, जिसे एक माह चलाएगा फिर उस खाता को बंद कर देगा। मेरा खाता नहीं खुल रहा है। उसके झांसे में आकर प्रार्थी ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि उसे दे दिया था। पिछले एक माह पूर्व के प्रार्थी को कोटक बैंक शाखा दुर्ग से जानकारी दी गई कि तुम्हारे खाते में अधिक लेनदेन होने से खाता को लॉक कर दिया गया है। Kotak Bank Ltd बाद में प्रार्थी को पता चला कि उसके नाम से कोटक बैंक में आर के कलर्स का फर्जी फर्म बनाकर तबरेज खान ने खाता खुलवाया था और 64 लाख रुपए का लेनदेन कर लिया था।

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/giving-aadhaar-and-pan-card-to-friend-proved-costly-case-of-fraud-of-rs-64-lakh-3450964

Back to top button
error: Content is protected !!