


Mohammad Nazir Hossain sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

आदिवासी बाहुल्य ग्राम लुतरा में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया*
*शिक्षित और संस्कारित समाज देश के विकास की प्रथम कड़ी,,,, जी पी राज*
सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज,,,, सीपत क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम लुतरा में आदिवासी समाज के मातृशक्ति पितृ शक्ति एवं युवा शक्ति के द्वारा रैली निकालकर विश्व आदिवासी दिवस 9अगस्त को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l इस मौके अपने इष्ट देव की पूजा कर सबकी खुशहाली का कामना करते हुए ग्राम में रैली निकालकर ,कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि जी पी राज सेवानिवृत शिक्षक के द्वारा समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब की खुशहाली ही हमारी अमूल्य संपत्ति है देश व प्रदेश के विकास में हमे अपनी भागीदारी निभानी है l पूर्वजों के आदर्शो पर चलकर समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाना हमारा दीयित्व बनता है l जिसमें मुख्य अतिथि जी.पी.राज सचिव गोंडवाना समाज विशिष्ट अतिथि भागीरथी पोर्ते अध्यक्ष मंडल लुतरा संतोष गंधर्व सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार कैवर्त उपसरपंच ग्राम पंचायत लुतरा कार्तिक मेरावी, भुवनेश्वर मेरावी नारायण मेरावी,ईनाराम मेरावी, ईश्वर मेरावी, रामेश्वर मेरावी, पुष्कर, शत्रुघ्न, रोहित, रघुवीर, संतोष,कलेश , कुबेर,टीकम , राहुल,कौशल, रंजीत, सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधी प्रबुद्ध जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
