sipat NTPC

धनिया विधालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया

Mohammad Nazir Hossain sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

संकुल में वृक्षारोपण कर पौधों को हरा-भरा कर प्रदेश में हरियाली बनाने का लिया संकल्प

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- शनिवार को ग्राम पंचायत धनिया के सरस्वती शिशु मंदिर मे सीपत संकुल के आचार्यो का प्रथम आवर्ती बैठक आहूत किया गया जिसमे बैठक की शुरुआत विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण कर किया गया इस अवसर पर श्री हरीशचंद्र साहू जी (जिला समन्वयक ग्राम भारती बिलासपुर ), श्री तुषित पाटनवर जी (सरपंच ग्राम पंचायत धनियाँ ), श्री निलेश कुमार साहू  जी (अध्यक्ष माँ मनकेश्वरी शिक्षण समिति) श्री रामस्वरूप साहू जी (संकुल समन्वयक सीपत ) श्री रामखिलावन साहू जी  (संयोजक) श्री आदित्य साहू जी (प्रधानाचार्य)श्री सुरेंद्र पाटनवर जी एवं विद्यालय के सभी आचार्यगण सहित सीपत संकुल के अंतर्गत आने वाले 8 विद्यालयों के आचार्यगण उपस्थित रहे
आज के आवर्ती बैठक में वंदना अभ्यास, प्रश्न मंच, हिन्दी गिनती लेखन , संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, वॄक्षारोपण आदि विषयों पर चर्चा हुआ। इस बैठक में 45 आचार्य /आचार्या 8 विद्यालय से उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!