Uncategorized

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ, नशा मुक्त हो छत्तिसगढ़ प्रदेश

Mohammad Nazir Hossain bilaspur chhattisgarh


नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ


बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 12 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज मंथन सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों को नशा मुक्त भारत अभियान में अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित कराने शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त कराने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार *’’विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’’* की थीम पर नशा मुक्ति के लिए जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। जिले के ग्रामीण अंचलों में भारत माता वाहिनी के सदस्यों द्वारा स्कूलों को छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से नशामुक्ति रैली निकालकर लोगों को शपथ दिलाई गई। विभिन्न योग संस्थाओं प्रजापति ब्रम्हकुमारी, गायत्री परिवार, योग आयोग, समर्पित संस्थान, महिला सशक्तिकरण मंच, द विज्डम ट्री फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाओं द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!