bilaspur

ज़िले में नशे का जाल बेनकाब: बच्चों को इंजेक्शन बेचने वाले 2 गिरफ्तार..! गली-गली घूमकर बेच रहा था नशा..! नेटवर्क की तलाश जारी… khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

नाबालिगों को नशे का आदी बनाने की साजिश नाकाम

        Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने बच्चों और युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और प्रतिबंधित टैबलेट बरामद की गई हैं। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

नाबालिगों को नशे का आदी बनाने की साजिश नाकाम
सीएसपी कोतवाली गगन कुमार के मुताबिक जूना बिलासपुर क्षेत्र में एक युवक द्वारा बच्चों को नशीले इंजेक्शन दिए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अमन विश्वकर्मा उर्फ टेंगा (25) के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान उसके पास से 400 एविल इंजेक्शन शीशी, ब्यूप्रेनोर्फिन व नालोक्सोन टैबलेट, इंजेक्शन लगाने की सिरिंज, नशीली दवाओं की खाली शीशियां और 700 रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद कुछ नाबालिग बच्चे भाग निकले।

सप्लाई नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी को नशीली दवाओं की सप्लाई कहां से मिल रही थी और किन-किन लोगों तक यह जहर पहुंचाया जा रहा था। इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पूछताछ जारी है।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज
कोतवाली टीआई देवेश सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिगों को इंजेक्शन और दवाओं का मिश्रण देकर नशे का आदी बना रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। उसके खिलाफ धारा 77 जेजे एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 123, 275, 286 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी कार्रवाई: नाइट्राजेपाम टैबलेट के साथ युवक गिरफ्तार
एक अन्य मामले में गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम वाली गली में संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक को पकड़ा गया। उसने अपना नाम प्रिंस बोले (20), निवासी नया पारा दयालबंद बताया। तलाशी में उसके पास से नाइट्राजेपाम की 9 स्ट्रिप (कुल 90 टैबलेट) बरामद हुईं। साथ ही 240 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। आरोपी के पास दवाइयों की बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था। उसके खिलाफ धारा 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अभिभावकों से पुलिस की अपील
कोतवाली पुलिस ने माता-पिता से बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की है। नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध जानकारी की तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!