sipat NTPC

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंठी ‘इको क्लब’ द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण की

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur

अपने मां की यादों में,एक पेड़ मां के नाम देश के हर नागरिक को लगाना चाहिए


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंठी ‘इको क्लब’ द्वारा वृक्षारोपण


सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश प्रदेश हों हरा-भरा अपने घर आंगन में एक पेड़ मां के नाम से पेड़ लगाए इस उद्देश्य के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंठी, विकासखंड मस्तूरी के छात्र- छात्राओं के द्वारा 24 अगस्त 2024 को ग्राम में स्थित बगलामुखी मां  मन्नादाई मंदिर एवं सामुदायिक भवन के विशाल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। शासन की महत्वाकांक्षी योजना “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत ईको क्लब के  कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रांगण में नीम, ऑवला, कटहल,आम, गुलमोहर बेल, अमरूद के लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया।वृक्षारोपण में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के  परियोजना समन्वयक श्री रामेश्वर जायसवाल,  प्राचार्या श्रीमती जेठे, भूपेन्द्र तिवारी, महेंद्र चंद्रिकापुरे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षाओं का सराहनीय योगदान रहा।वृक्षारोपण के पश्चात बच्चों के द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन किया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!