sipat NTPC

लुतरा खम्हरियां में तंबाखू ,गुटखा-पाउच सहित अन्य सामग्री पर की तत्काल कार्यवाही, कलेक्टर के निर्देशानुसार

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

तंबाखू ,गुटखा-पाउच सहित अन्य सामग्री पर की तत्काल कार्यवाही,कलेक्टर के निर्देशानुसार 

@ स्कूलों के आसपास में सीपत पुलिस व नायाब तहसीलदार की संयुक्त टीम ने दी दबिश

सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन, जिला कलेक्टर श्री अवनीश शरण द्वारा टीएल में दिए गए निर्देशों पर एसडीएम,तहसीलदार ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। कल टीएल की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि शैक्षणिक संस्थानों और अस्पताल के 100 मीटर के आसपास के पान ठेलो को हटाया जाए इसी कड़ी में सीपत पुलिस प्रभारी निलेश पांडेय एवं नायाब तहसीलदार डीके कुर्रे ने संयुक्त रूप से परिसर से लगे हुए लुतरा खम्हरियां कुली में कुल 7 दुकानों में तंबाखू संबंधित पदार्थों की जब्ती की और सभी दुकानदारों को समझाइश देते हुए दुकानों को बंद किए जाने का निर्देश दी आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी ज़िला कलेक्टर इसकी समीक्षा टीएल की बैठक में करेंगे

Back to top button
error: Content is protected !!