sipat NTPC

अवैध शराब परिवहन करने वालो पर बिलासपुर सीपत पुलिस का प्रहार

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh



अवैध शराब परिवहन करने वालो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा अवैध शराब  के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करने हेतु किया है निर्देशित


तीनों गिरफ्तार आरोपी –
धर्मेंद्र दास उर्फ छोटे पिता शिवनदास उम्र 28 साल निवासी मजुरपहरी
दीपकदास उर्फ पिंटू पिता ज्ञानदास उम्र 27 साल निवासी मजुरपहरी
प्रिया सारथी पिता अषोक सारथी उम्र 25 साल निवासी बिटकुला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.


जब्ती
1. 60 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई जुमला 60 लीटर कीमती 6,000 रूपये 2. मो.सा.क्रमांक सीजी 10 ईजी 2560


सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पुलिस अधीक्षक महोदय के लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही करने के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं नशे खिलाफ कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सीपत को देहात भ्रमण के दौरान माईनर एक्ट की पता साजी हेतु रवाना होने पर जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बम्हनी तरफ से अपने मोटर सायकल में कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में रखकर ग्राम पोडी के रास्ते आ रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां . धर्मेंद्र दास उर्फ छोटे , दीपकदास उर्फ पिंटू  तथा प्रिया सारथी के कब्जे से दो सफेद प्लास्टिक के बोरी के अंदर में रखे 02 पन्नियो में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई जुमला 60 लीटर कीमती 6,000 रूपये 2. मो.सा.क्रमांक सीजी 10 ए.पी.1804 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!