बच्चों ने केयान की सहायता से देखा चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग


khabar 36 garh News in sipat

बच्चों ने केयान की सहायता से देखा चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग
सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 24 अगस्त 2023 – बुधवार को चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग का लाइव टेलीकास्ट देश भर में करोड़ो भारतवासियों द्वारा टेलीविजन, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से देखा गया । वही राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा स्कूलों में भी चंद्रमा पर चंद्रयान 3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण इसरो की वेबसाइट, इसरो का ऑफिसियल यूट्यूब, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विद्यार्थियों को लाइव दिखाने के लिए पत्र जारी किया गया था । चंद्रमा पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग का गौरवशाली पल देखने के लिए सभी उत्सुक और उतावले थे। इसी तारतम्य में शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा के विद्यार्थियों को केयान प्रोजेक्टर के माध्यम से चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग दिखाया गया । जैसे ही चांद की दक्षिणी पोल पर चंद्रयान 3 ने सफल लैंडिंग किया पूरा कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया । देश की उपलब्धि को इस तरह एक साथ देखना बहुत ही अद्भुत और गर्व वाला पल रहा । विद्यालय के शिक्षक चरण दास महंत ने बताया कि स्कूल के छोटे छोटे बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, क्योंकि पहली बार बड़ी स्क्रीन पर रॉकेट और चंद्रयान की आकृति, बनावट और उसकी लैंडिंग लाइव लैंडिंग देख रहे थे ।सभी की चेहरों में मुस्कान के साथ एक अलग ही चमक नजर आ रहा था ।शिक्षक ने बच्चों को बताया कि भारत के चंद्रयान-3 ने इतिहास रचते हुए चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग की है । ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया है और चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश है। इस सफलता पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। शिक्षिका चन्द्रिका मिरी बच्चों को बताया गया कि 14 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे श्रीहरिकोटा से उड़ान भरने वाला चंद्रयान-3 अपनी 40 दिनों की लंबी यात्रा के बाद 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे चंद्रमा के दक्षिणी पोल में सफल लैंडिंग किया । चंद्रमा पर एक दिन पृथ्वी पर 14 दिन के बराबर है । इस अवसर पर प्रधानपाठक बसंत जायसवाल, शिक्षा मित्र कु. राधिका साहू, वार्ड पंच श्रीमती सती बाई धनुहार सहित बच्चें उपस्थित रहे

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341