sipat

ग्राम बिटकुला में 5 गरीब परिवार के 18 सदस्यों को एक जंर्जर शौचालय, बाहर शौच में जाने मजबूर, प्रशासन बे खबर

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

जिला मुख्यालय बिलासपुर से महज़ 40 किलोमीटर दूर ग्राम बिटकुला (खम्हरियां) में 5 गरीब परिवार के 18 सदस्यों में एक जंर्जर शौचालय


ग्राम बिटकुला में 5 गरीब परिवार के 18 सदस्यों को एक जंर्जर शौचालय, बाहर शौच में जाने मजबूर, प्रशासन बे खब

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) न्यूज़:-मंहात्वकाक्षी योजनाओं में से एक है शौचालय हर घर शौचालय कोई बाहर शौच के लिए ना जाए यह संदेश है देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पर हमारे  जिला मुख्यालय बिलासपुर से महज़ 40 किलोमीटर दूर ग्राम बिटकुला (खम्हरियां) में 5 गरीब परिवार के 18 सदस्यों में एक जंर्जर शौचालय वहीं खुले में शौच के लिए जाने महिलाएं मजबूर हो रहे हैं आप को हम बताते चलें कि एक जर्जर शौचालय इस परिवार के मुखिया राधाबाई पति स्व राधेश्याम साहू के नाम पर 2016-17 में बनाया गया था जो आज के समय पूरी तरह जर्जर स्थिति में है शौचालय वहीं परिवार को करीब से देखेंगे और जानेंगे परिवार में एक मां के साथ 4 बेटा ,4 बहू 9-10 बच्चे इस तरह 18 सदस्य रहते हैं और बीपीएल कार्डधारी होने के बावजूद ना शौचालय ना आवास मिट्टी के घरों में रहने को है मजबूर वहीं  हितग्राही श्रीमती राधाबाई पति  स्व.राधेश्याम साहू ने बताया कि 7-8 साल पहले राधा बाई नाम से शौचालय बनाया गया था जो अब पूरा जर्जर खराब हो गया है राधा बाई ने आगे बताया कि चारों बहू के नाम में शौचालय आवास कुछ भी नहीं आया हैं हम सब मजबूर हो कर परिवार के सभी लोग शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है वहीं पुत्रवधू सीता बाई पति बिहारीलाल, प्रियंका साहू पति दिलेश्वरसाहू, प्रेमलता साहू पति महेश्वर साहू, राजेश्वरी साहू पति सहदेव सभी बहू ने एक स्वर में कहा कि इतने साल में तो शौचालय बन गया होता पर पंचायत के लोग बनाना नहीं चाहें और साथ में हम सब के बच्चे, किशन, दीपक,सुभम,यश, हिमांशी,चंचल, दित्या,पीहू,दिब्यांशी, इतने परिवार रहते हुए भी शौचालय को तरसे शौचालय नहीं होने के कारण महिलाएं पुरुष सभी शौच के लिए बाहर जाने  मजबूर हम सभी के पास बीपीएल कार्ड हैं वार्ड नं 01 मोहल्ला नवापारा बिटकुला में रहते हैं

रोजगार सहायक सचिव नहीं सुनते ग्रामीणों की समस्याएं

नवापारा मोहल्ले में रहने वाली  राजकुमारी पति दिलहरण गंधर्व का  शौचालय निर्माण हुआ था पर हवा में पेड़ गिरने से शौचालय पूरी तरह टूट गया राजकुमारी ने बताया कि रोजगार सहायक सचिव को कई बार शिकायत किया गया है पर अभी तक शौचालय निर्माण नहीं किया गया जिसके कारण शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है

जे आर भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी
का कहना है कि सचिव,रोजगार सहायक से जानकारी लेकर गरीब परिवारों के लिए जल्द ही शौचालय का निर्माण कार्य किया जाएगा

Back to top button
error: Content is protected !!