sipat

जंगलों से बीजा सागौन चिरान लकड़ी की अवैध कटाई कर,बढ़ाई ने घरों के शो केश फर्निचर बनाया,वन विभाग ने पकड़ा

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

@ सागौन बल्ली, 2HP रमदा मशीन, निर्माणाधीन एक नग दीवान,एक नग डेस्क टेबल पाया गया

@ सीपत वन विभाग की बड़ी कार्यवाही बीजा,सागौन मशीन सहित लकड़ी तस्कर को पकड़ा



सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)न्यूज़:- वन मंडल अधिकारी बिलासपुर एवं उपवन मंडल अधिकारी बिलासपुर के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर पल्लव नायक जी के मार्गदर्शन में सीपत परिवृत्त के भरूवाडीह परिसर अंतर्गत ग्राम पोंड़ी(अमहा पारा) में रिखी राम यादव पिता धजाराम यादव के घर छापा मार कार्रवाई की गई मुलजिम रिखीराम के घर वृहत मात्रा में बीजा एवं सागौन चिरान, सागौन बल्ली, 2HP रमदा मशीन, निर्माणाधीन एक नग दीवान,एक नग डेस्क टेबल पाया गया। उक्त सभी वनोपज एवं बढ़ई गिरी के उपकरण, सभी को जप्त किया जाकर विधिवत्  कार्यवाही की गई
    उक्त कार्यवाही में सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर सीपत  अजय बेन, परिसर रक्षक भरूवाडीह सचिन राजपूत, परिसर रक्षक मंजूरपहरी राजकुमार चेलकर, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्यारेलाल बिंझवार, सुरक्षा श्रमिकों में  रामदयाल खरे , संजय कुर्रे एवं अजय कुर्रे शामिल रहे

Back to top button
error: Content is protected !!