एनटीपीसी सीपत कॉलोनी में आयोजित डांडिया को लेकर सीपत थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग डांडिया कार्यक्रम में अश्लील फिल्मी गाने बजाने का आरोप
Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
एनटीपीसी सीपत कॉलोनी में आयोजित डांडिया को लेकर सेवा थाने में पैर दर्द करने की मांग कार्यक्रम में अश्लील फिल्मी गाने बजाने का आरोप
सीपत न्यूज़:- अपने धर्म संस्कृति की रक्षा करने और अपसंस्कृति को रोकने के लिए सनातनी युवा पूरी तरह सक्रिय हैं बिलासपुर में रास गरबा डांडिया के नाम पर फूहड़ कार्यक्रम का विरोध किया गया अब एनटीपीसी सीपत प्लांट परिक्षेत्र में रहने वाले एनटीपीसी कर्मचारियों के लिए आयोजित डांडिया कार्यक्रम में फूहड़ता एवं अश्लील फिल्मी गानों पर लोग थिरकते नजर आए इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि एनटीपीसी सीपत कालोनी के अंदर स्थित सर्वधर्म मंदिर परिसर में डांडिया का आयोजन किया जा रहा है जहां रहने वाले महिलाएं बच्चे युवतियां अभी तो पार्टी शुरू हुई हैं और हमें कोई रोक कर दिखाएं जिसके बम में हैं दम जैसे गीतों पर डांडिया नृत्य करते आ रहे थे इसे अपसंस्कृति और हिन्दू परंपराओं का मज़ाक़ बताते हुए बिलासपुर और सीपत थाना पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया विरोध कर रहे धनंजय गिरी गोस्वामी ने बताया कि गरबा डांडिया मां दुर्गा की अराधना का पर्व है गुजरात में महिषासुर और मां दुर्गा के युद्ध के प्रतिकात्मक रूप में हाथों में डांडिया लेकर महिलाएं यह नृत्य करती है लेकिन बिलासपुर जिसे संस्कारधानी कहा जाता है वहां डांडिया के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है बार-बार मना करने के बावजूद फिल्मी गानों पर डांडिया किया जा रहा है जबकि पारंपरिक रूप से डांडिया नृत्य केवल भजनों पर ही किया जाना चाहिए इसे हिंदू भावना के साथ खिलवाड़ बताते हुए बड़ी संख्या में सनातनी युवाओं ने सीपत थाने पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है