बिलासपुर

जयरामनगर मस्तूरी मार्ग में गड्डे राखंड धूल के सैलाब हों रहे हैं हादसे, प्रशासन है बेखबर

Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

जयरामनगर मस्तूरी मार्ग में राखंड धूल के शैलाब, हों रहे हैं हादसे



सड़कों पर चलना हों रहा है मुस्किल बड़े बड़े गड्ढों से परेशान

बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) न्यूज:- जयरामनगर रेलवे फाटक पहले ग्रामीण राहगीरों को सड़कों से ज्यादा गड्ढे दिखाई देते है आएं कुछ जयरामनगर मस्तूरी का हाल जानते हैं यह मार्ग में निमार्ण कब हुआ किसी को जानकारी नहीं आज का हाल इस मार्ग पर एक आने के बाद दुबारा नहीं आएगा बरसों  बाद भी आज तक सड़कों का हाल यह है कि राहगीरों को अपने जान हथेली पर रखकर चलना पड़ता है वहीं एरमसाही से जयरामनगर मार्ग पर कोई परेशानी नहीं जैसे ही जयरामनगर चौंक से पार करते हैं गड्ढें धूल राखंड बड़ी गाड़ियों से ग्रामीणों का स्वागत होता है और फिर क्या पूरे शरीर कपड़े धूल राखंड से लतपथ हों जाता है और आदि जगहों पर भारी-भरकम गड्ढे होने से राहगीरों को बड़े हाइवे ट्रेलर दिखाई तक नहीं देते अब वाहन चालक कैसे चलाएं वहीं गड्ढों धूल से बचने के चक्कर में आएं दिन एक्सीडेंट हादसे लगातार बढ़ रही है
सवाल यह है कि ट्रेलर हाईवे गाड़ियों द्वारा राखंड, कोयला कहा से आ रहे हैं जो गाड़ियों के आने जाने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो जा रहा है साथ ही मार्ग पर धूल राखंड में तब्दील होने से स्थानीय ग्रामवासी एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है आंख, मुंह गला शरीर में धूल जाने से बिमारियां हों रहे हैं सामने आ रही गाड़ियां दिखाई नहीं देती है जंहा एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता हैं लेकिन प्रशासन को आम नागरिक व राहगीरों के परेशानी से कोई ध्यान नहीं है कोयला राखंड उड़ते धूल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रोष हैं

Back to top button
error: Content is protected !!