सुरजपुर

विजयदशमी पर हुआ आरएसएस का पद संचालन ,एकता और अखंडता का दिया संदेश

Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh



प्रतापपुर में बड़ी संख्या में जुटे संघ के स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर नगर में किया पद संचालन किए शस्त्र पूजा 

सुरजपुर से गोल्डी खान की रिपोर्ट

प्रतापपुर न्यूज़:- 100 वे वर्ष में संघ ने किया प्रवेश संघर्ष और चुनौतियों से हरा भरा
नागेश नाथ योगी जी ने इस दौरान कहां की राष्ट्रीय सेवा संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष में प्रवेश कर गया है और इसे लेकर हम सभी में उत्साह है लेकिन संघ का 100 साल का सफर आसान नहीं रहा और यह संघर्ष उपहास चुनौती और विरोध का सामना करना पड़ा है हमें अपेक्षा का भी सामना करना पड़ा लेकिन संघ अब विश्व का सर्वमान संगठन है उन्होंने कहा कि डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने साल 1925 में विजयदशमी 27 सितंबर के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी जब देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 922 जिला 6597 विकासखंड और 27720 मंडलों में 73117 दैनिक शाखाएं हैं इन प्रत्येक मंडल में 12 से 15 गांव शामिल है उन्होंने कहा कि संघ की प्रेरणा और सहयोग से समाज के हर क्षेत्र में विभिन्न संगठन चल रहे हैं जो राष्ट्र निर्माण तथा हिंदू समाज को संगठित करने में अपना योगदान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि संघ के विरोधियों ने इस पर 1948,1975 और 1992 में तीन बार प्रतिबंध लगाया लेकिन तीनों बार संघ पहले से भी अधिक मजबूत होकर उभरा उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया और संघ में उद्देश्यों के अनुरूप काम करने प्रेरित किया।।।

विजयदशमी के पावन अवसर पर प्रतापपुर में आरएसएस का पद यात्रा संचालित  हुआ बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर स्वयंसेवक कदम से कदम मिलते नगर के विभिन्न हिस्सों में निकले पद संचालन के दौरान उन्होंने एकता और अखंडता का संदेश दिया वहीं आरएसएस के घोष वाध यंत्र की धुन से नगर वासी आकर्षित होते दिखे इस दौरान सभी ने मिलकरशस्त्र पूजा भी किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयदशमी के पावन अवसर के दिन हुई थी संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को की गई थी जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता गढ़ विजयदशमी के पावन अवसर के दिन पद संचलन करते हुआ पूरा शहर में एकता और अखंडता का प्रतीक देते हुए भ्रमण किया करते हैं इसी तरह दिनांक 16.10.2024 को प्रतापपुर के पूरे शहर में ब्राह्मण करते हुए एकता और अखंडता का प्रतीक दिये‌ तारतम्य में आज आरएसएस का पद यात्रा संचालन हुआ और इस कार्यक्रम में सभी ने मिलकर शास्त्र पूजन का भी कार्यक्रम प्रतापपुर में आयोजित किया फिर दोपहर में सभी आरएसएसके कार्यकर्ता गढ़ मिलकर पूरे प्रतापपुर शहर में भ्रमण किया यह कार्यक्रम प्रतापपुर के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में सभी एकत्रित होकर शुरू किया जो पूरे नगर के विभिन्न हिस्सों से होकर एसडीएम कार्यालय तक गया और वापस मैं प्रतापपुर के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में जाकर समापन हुआ इस दौरान अलग-अलग हर जगह कई लोगों ने पद संचलन का स्वागत किया इसी कड़ी में हमारे प्रतापपुर क्षेत्र की प्रिया और लाडली विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी भाजपा कार्यालय के पास फूल वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया और कॉलेज के हमारे एबीपी के भाई व बहनों ने भी इनका फुल वर्षा कर स्वागत अभिनंदन कर इनका उत्सवर्धन को बढ़ाया इस दौरान अध्यक्ष के रूप में शैलेंद्र सिंह, दिनेश पांडे खंड संचालक, मुख्य वक्ता के रूप में कोरिया के प्रचारक नागेश नाथ योगी उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में नागेश नाथ योगी ने देश की एकता और अखंडता पर जोर दिया उन्होंने सामाजिक समर सत्ता छुआछूत हिंदू में संगठन प्रकृति और पर्यावरण संस्कार संस्कृति सहित आपस में मेल मिलाप वह भाईचारा के विषय के विभिन्न बिंदुओं पर अपने बात रखते हुए कहा कि हमारे समाज में छुआछूत है और हमसे एक बड़ा वर्ग कटा हुआ है जरूरत है सबको साथ लेकर चलने की सबको एक दूसरे से जुड़ने की जो संभव भी है कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक के कार्यवाह रूपचंदन देवांगन ,ने किया। इस दौरान लालसाय पावले, पूरन राजवाड़े, देव पैकरा, प्रतापपुर मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, बिहारसोनी, अवधेशपांडे, अंबिकाजयसवाल, वासुदेव मांझी, प्रफुल्ल गुप्ता, सुखसागर राजवाड़े, अरविंदजयसवाल, हरिशंकरगुप्ता, आनंद शुक्ला, ओपी सिंह, मुकेश सिंह जरही, विक्रम प्रतापसिंह, काजूकश्यप, योगेंद्र सिंह, अंकुर पटेल, प्रदीप यादव, रामजतन नवीक, आकाशमित्तल, विकासतिवारी, आयुष तिवारी, रिंकूनावीक, विकासनाविक, आयुष वर्मा ,अभिषेक कुशवाहा ,पीयूष वर्मा, वीरेंद्र गुप्ता ,विकेश जायसवाल, इंद्रजीत देवांगन ,हेमंत पैकरा ,आलम आयाम, रमाशंकर टेकाम ,राम भजन राजवाड़े, सहित बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक के स्थानीय लोग मैं प्रेमपाल अग्रवाल, बिट्टू सिंह राजपूत वह अन्य लोग उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!