बिलासपुर

पीएनएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्वभिमुखीकरण कार्यक्रम

Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

पीएनएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्वभिमुखीकरण कार्यक्रम

बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्वाभिमुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रासेयो से जुड़ी जानकारी देने वाला एक कार्यक्रम होता है प्राचार्य डॉ एस के शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मोना केवट के आयोजन व्यवस्था में रासेयो से जुड़े कार्यक्रमों गतिविधियों , शिविर ,विशेष शिविर के बारे में जानकारी दी जाती है इसके अलावा युवा विकास गतिविधियों ,टीम निर्माण नेतृत्व, विकासात्मक मुद्दों आपदा प्रबंधन और गांव गोद लेने जैसे विषयों पर भी जानकारी दी जाती है। मुख्य अतिथि डॉ‌ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक एबीवीवी ने सात दिवसीय विशेष शिविर की दिनचर्या को अपने जीवन में उतरने की सलाह दी, रेखा गुल्ला‌ पूर्व कार्यक्रम अधिकारी ने सेवकों को छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान को बढ़ाने नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। धनेश रजक रासेयो सलाहकार समिति एबीवीवी एनएसएस की गतिविधियों में भाग लेकर किस तरह जीवन में अपना एक स्थान और नाम बना सकते हैं। राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित अजय बंजारे अनुशासन एवं शिविर के बारे में ,मनोज निषाद- राज्य स्तरीय पुरस्कार किस तरह फाइल बनाएं स्वयंसेवक गरिमा पटेल नुक्कड़ नाटक, अमर यादव- परेड के बारे में जानकारी प्रदान की, महावि के पूर्व स्वयंसेवक निशा ,आशीष, नागेश्वरी, शैलेश निर्मलकर, बृजेश कोल महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मांडवी नामदेव डॉ अलका यतिन्द्र यादव , चन्द्र किरण साहू, समीक्षा यादव, नीलम चौधरी , श्रेया यादव,आशा चौधरी , सताक्षी तिवारी, सत्य प्रकाश बंजारे, अंकुश दाबढे़ स्वयंसेवक राहुल, हेमलता , अनिल , हरेंद्र , विरेन्द्र,ज्योति, पूर्णिमा, छबी आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!