sipat

किसानों को धान बेचने हों रही परेशानी, बीजेपी सरकार के राज्य में किसान विरोधी रवैये 

Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh

किसानों को धान बेचने हों रही परेशानी, बीजेपी सरकार के राज्य में किसान विरोधी रवैये 

सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन:- आज 10 दिसंबर 2024 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया !! अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत श्री राजेंद्र धीवर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया प्रदेश के किसान भाईयों को धान बेचने हों रही परेशानी तथा बीजेपी सरकार के किसान विरोधी रवैये के  विरोध व किसान भाईयों के हित में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के निर्देशानुसार धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया धरना/प्रदर्शन के माध्यम से खरीदी केंद्र भ्रमण के दौरान पाये गये प्रशासनिक अव्यवस्था जैसे :- बारदाने कमी, टोकन की अव्यवहारिक  व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तौलाई में किसान भाईयों का प्रति बोरा 1.5 से 2.5 किलोग्राम का नुकसान होने, सोसाइटी में धान उठाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आवक धान के लिए जगह का अभाव, चुनावी संकल्प पत्र में किये गये वायदे अनुरूप प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी नहीं होने, धान का मूल्य 3100 रूपए एकमुश्त दिये जाने साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में की गयी 117 रूपए प्रति क्विंटल को मिलाकर 3217 रूपए प्रति क्विंटल की मांग, बीज उत्पादक किसानों से धान खरीदे जाने सहित किसान हित के विभिन्न मुद्दों को मीडिया के माध्यम से आमजनता अवगत कराते हुए उक्त अव्यवस्थाओं के निराकरण के लिए राज्य की भाजपा सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया !! *किसानों की आवाज बुलंद करने क्षेत्रीय विधायक मस्तूरी श्री दिलीप लहरिया ने कहा, एकमुश्त राशि देने वाली बीजेपी की सरकार किसानों के लिए झूठ की पुलिंदा हों गई हैं*! ! इस धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुबे सिंह कश्यप, मनोज खरे (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), वीरेंद्र शर्मा, प्रमोद जायसवाल, अशोक सूर्यवंशी, दुर्गा तिवारी, भागीरथी पोरते, बुटन पाटनवार, अशोक राजवाल, धनी दास महंत, रामेश्वर साहू, श्रीमति सुकमत देवी लैहर्षण (अध्यक्ष ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी सीपत), अहमद मोमिन, घनश्याम नेताम, वीरेंद्र लैहर्षण, ताना राव बाकरे, प्रितेश पनौरे (अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस सीपत), नारायण श्याम, उमेश कश्यप, हेमंत जायसवाल, टीका राम श्रीवास, दीपक यादव, दिलीप मन्नेवार, विनोद यादव, ओम बनर्जी, राहुल टंडन, सोनू भाई लास्कर, चंदू भाई खरे, मोती किशोर जायसवाल, राजेंद्र सूर्यवंशी, परदेशी यादव, वीरेंद्र पाटनवार आदि कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें !!

Back to top button
error: Content is protected !!