भानु प्रताप टोप्पो स्मृति कप क्रिकेट का हुआ केवरा स्कूल ग्राउंड में शुभारंभ

Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh

*भानु प्रताप टोप्पो स्मृति कप क्रिकेट का हुआ केवरा स्कूल ग्राउंड में शुभारंभ*
*बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भावी प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 12 से खड़े हो रहे जिला पंचायत सदस्य हेतु सुखराम सिंह रहे मौजूद*
*विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्गीय भानु प्रताप टोप्पो के पिता अरविंद टोप्पो रहे शामिल*
*सूरजपुर/ प्रतापपुर गोल्डी खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा हाई स्कूल के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में भानु प्रताप टोप्पो को याद करते हुए स्मृति कप क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच रखा गया है जिसका शुभारंभ आज किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुखराम सिंह विशिष्ट अतिथि स्वर्गीय भानु प्रताप टोप्पो के पिता अरविंद सिंह टोप्पो जी को बनाया गया मौजूद अतिथियों ने भानु के छायाचित्र में फूल माला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रथम विजेता टीम को 13500 रुपए नगद व द्वितीय विजेता टीम को 7000 हजार रुपए ट्राफी शील्ड सहित देने का निर्णय लिया इस टूर्नामेंट का आगाज आज स्कूल टीम व मतिगढ़ा के मध्य खेला गया जिसमें मतिगढ़ा की टीम विजेता रही*
जिला पंचायत सदस्य हेतु क्षेत्र क्रमांक 12 से खड़े हो रहे भावी प्रत्याशी सुखराम सिंह ने क्या कहा*
*खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावनाओ के साथ खेलना चाहिए हमारी शुभकामनाएं आप सभी आयोजन कर्ताओं को जो अपने साथी क्रिकेट प्रेमी स्वर्गीय भानुप्रताप टोप्पो की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किए है उसमें मेरे द्वारा ₹5100 सौ रुपए सहयोग राशि के रूप में देने का घोषणा करता हूं और मैं क्रमांक 12 जिला पंचायत सदस्य से रूप में भावी प्रत्याशी खड़ा हो रहा जिसमें आप सब का सहयोग की जरूरत है और अपेक्षा करता हूं अगर आप लोग का सहयोग मुझे मिला तो निश्चित ही में आपके दुख सुख में साथ रहूंगा आपलोग के साथ कदम से कदम मिलाकर हम गांव की विकास करेंगे और आगे भी खेलो के लिए सहयोग करता रहूंगा
इस क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजन करने वालों के नाम शिव पैकरा,अरशद, कमलेश राजवाड़े बीडीसी राजेश, कल्लू राम पैकरा, विजय पैकरा, हेमंत राजवाड़े, मोहरसाय पैकरा, राजू ,श्री लाल, आरिफ,राजा हसन, विनय सिंह, रवि पैकरा,आर्यन ,अक्षय, तौहिद, और सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण खेल देखने पहुंचे और खेल की समाप्ति तक मौजूद रहे
