sipat

पंच कुंडलिय हवन यज्ञ के साथ रा से यो के विशेष शिविर का हुआ समापन

Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh

पंच कुंडलिय हवन यज्ञ के साथ रा से यो के विशेष शिविर का हुआ समापन

सीपत खम्हरियां न्यूज़
लाल बहादुर शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का साथ देवी से विशेष शिविर मेरा युवा भारत और डिजिटल भारत के लिए युवा उद्देश्य को लेकर के ग्राम ऊनी में 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक लगाया गया था,
उद्घाटन का मुख्य अतिथि सोनू अग्रवाल तहसीलदार सीपत तहसील से शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र परीक्षण, रक्तदान जिसमें 70 से अधिक रक्तवीरो ने रक्त दान किए सभी रक्त दाताओं को यातायात सुरक्षा अधिनियम के तहत हेलमेट और लर्निंग लाइसेंस बना कर सम्मानित किया गया, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक नृत्य सुआ नृत्य का एक साथ 100 लोगो ने नृत्य कर हमारे परंपरा को आगे बढ़ाने का और संजो कर रखने का संकल्प किया गया। शिविरार्थियों द्वारा पूरे गांव की गली खोर, तालाब घाट, नल, नाली स्कूल प्रांगण, पंचायत भवन, आंगनवानी, अटल चौक, मंदिर परिसर की साफ सफाई करते हुए लोगों से स्वच्छता बनाए रखना के लिए संकल्प लिए गया और वृक्षारोपण किया गया,26 दिसंबर को अंतिम दिवस के रूप में दीप यज्ञ के साथ शिविर का समापन किया गए जिसमें गायत्री प्रज्ञा पीठ खम्हारिया के द्वारा पंच यज्ञ  हवन किया गया सभी शिविरार्थी और ग्रामीण  यज्ञ में भाग लिया, और पूरे राष्ट्र की उन्नति की कामना किया गया। शिविर में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिविरार्थियों को पेन डायरी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया, सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी की सम्मान से बी एस सी प्रथम वर्ष की यक्ष ठाकुर को और श्रेष्ठ शिविरार्थी के रूप में अंजू पटेल को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सभी विद्यार्थियों को उनके बेहतर कार्य के लिए ग्राम सरपंच द्वारा पेन दे कर सम्मानित किया। अंतिम दिवस बिदाई के समय सभी शिविरार्थियों और ग्रामीण लोगों की आँखें नम हो गए थे, रा से यो परिवार को हंस वाहिनी रक्त दान समिति के समाज सेवक अजय यादव द्वारा शील्ड दे कर सम्मानित किया, शिविर संरक्षक और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिजीत भौमिक ने सभी शिविरार्थियों की और सभी कार्यक्रम अधिकारी और सहाय कार्यक्रम अधिकारी की सफल शिविर संचालन के लिए धन्यवाद करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए, अंतिम में शिविर संचालक नीलकंठ यादव ने सभी शिविरार्थियों की उज्जवल कामना करते हुए सभी शिविरार्थी ग्रामीण जनों पंच सरपंच सभी का आभार प्रगट करते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किए। यह पूरा शिविर कार्यक्रम अधिकारी जगदीश पाटनवार, अनीता यादव के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, सहायक कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र पाटनवार, अमित मरावी, अरुण नेताम, गंगा सारथी,  ग्रामीण श्रेष्ठ देवकुमार ठाकुर, रमेश साहू सरपंच, श्रेष्ठ शिविरार्थी का सम्मान प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र  शिविरार्थी रविप्रकाश जायसवाल, योगेश पटेल, भाग्यवान, शम्मी रजवाड़े, अजय श्रीवास, अवंतिका कटकवार,
संतोष साहू, मनोज साहू, योगेश साहू,शालिनी, विनीता, सीमा, आंचल प्रतिभा तबस्सुम अर्चना अंजू पटेल रोशनी यादव सरिता आंचल तनुश्री विद्या यक्ष वेणुका भूमिका अमित कुमार रूप सिंह राजवीर शुभम निलेश अर्जुन जयप्रकाश अमित निखिल  देवेश रश्मि पूजा दिशा विनय पटेल राजकुमार पल्लवी,तेजस्विनी, सभी शिविरार्थियों ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाई।

Back to top button
error: Content is protected !!