रायपुर

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का छग़ मुस्लिम समाज ने निंदा कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा

Khabar 36 Garh news Raipur Chhattisgarh

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का छग़ मुस्लिम समाज ने निंदा कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा


रायपुर , मोहम्मद नज़ीर हुसैन। बांग्लादेश में अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार का छग मुस्लिम समाज ने निंदा की। राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अवगत कराया और कहा, बांग्लादेश में असामाजिक तत्वों द्वारा अल्पसंख्यको पर किये जा रहे अत्याचार व उत्पीड़न का मुस्लिम समाज (छ.ग.) द्वारा घोरनिंदा एवं विरोध करते हुये, अब-तक बांग्लादेशी अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में विफल रहने की भर्त्सना करते हुवे अतिशीघ्र असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही कर धर्म विरोधी, अमानवीय कार्यो पर अंकुश लगाते हुवे देश में शांति व धार्मिक सद्भावना कायम किए जाने की मांग बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से की जाती है।बांग्लादेश में  अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज रायपुर द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इस मौके पर मुस्लिम समाज के एडवोकेट फैसल रिज़वी, नोमान अकरम हामिद,सलाम रिज़वी, राहिल रउफी, शोबी भाई, इक़बाल भाई , शेख़ इमरान देवेन्द्र नगर, मुमताज हुसैन, शेख़ आबिद, ज़ाकिर घुरसेना, अब्दुल गनी, असद सिद्दीकी, हमीद गुड्डू, शेख़ राजन, अब्दुल हमीद, शमीम भाई सहित काफ़ी तादात में मुस्लिम भाई शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!