sipat

राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिवर उच्चभट्ठी में हुआ सम्पन्न

Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh



सीतादेवी नवागांव के एन एस एस शिवर में छात्रों ने दिखाई प्रतीभा

सीपत न्यूज़
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिवर में छात्र छात्राओं ने भाग लेकर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का सृजन किया बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत उच्चभट्ठी में 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक सीता देवी उच्चतर माध्यम शाला नवागांव द्वारा आयोजित इस आवासीय कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने समाज सेवा के माध्यम अपने व्यक्तिव विकास के गुर सीखे उन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए शिविर स्थल ओर गांव में स्वच्छता अभियान चला कर शक्ति दाई मंदिर परिसर को पूर्णतः कचरा मुक्त किया समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिहाज से लगातार सात दिनों तक ग्रामवासियों के घरों में दस्तक दिए शिविरार्थी छात्र छात्राओं ने बौद्धिक सत्रों में भी भाग लिया जिसमें अलग अलग क्षेत्रों और कलाओं में प्रसिद्धि प्राप्त विभूतियों द्वारा विभिन्न विषयों पर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया शिविरार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी किया गया बच्चों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक कलाओं पर आधारित नृत्यों और देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी समाज को नशा मुक्ति,सामाजिक बुराइयों, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूक करने के ध्येय से नाटकों का मंचन कर ग्रामवासियों भरपूर मनोरंजन किया कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा आयोग का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करना है उनके भीतर समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भाव उत्पन्न कर उन्हें देश के अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रेरित करना होता है यही कारण है कि एन एस एस की शाखा के माध्यम से साल भर स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां का संचालन किया जाता है और इसमें भाग लेने वाले बच्चों के दृष्टिकोण में व्यापक बदलाव होते हैं ।


          समापन समारोह के अवसर पर के सरपंच श्री नारायण साहू द्वारा शिवरार्थी के रचनात्मक कार्यों एवं शैक्षणिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए ग्राम पंचायत उच्चभट्टी में शिविर स्थापना हेतु शिवरार्थी परिवार को धन्यवाद कहा।
        इस अवसर पर पूर्व सरपंच भागवत यादव उदय राम यादव पंकज साहू अनिल यादव  कमल किशोर साहू चंद्रशेखर यादव अजय साहू सहित संस्था के सहयोगी शिक्षक सुनील रात्रे प्रांशु तिवारी शिक्षिका अंजनी साहू मंदाकिनी साहू दीक्षा तिवारी एवं शिवरार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!