ग्राम बिटकुला में गौरी गौरा का भव्य बिराजमान एवं विषर्जन
Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
*ग्राम बिटकुला में गौरी गौरा का भव्य बिराजमान एवं विषर्जन **
सीपत न्यूज़
प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी हमारे ग्राम बिटकुला में सुवा नाचने वाली महिलाओ के द्वारा , हमारे ग्राम के आस पास के गाँवो कुकदा, मड़ाई, खम्हरिया सीपत, लूथरा, जांजी, लगरा, मटियारी बलोदा में जाकर सुवा नाचकर, मिले पैसो से एवं लक्ष्मी साहू के द्वारा लगातार तीन वर्षो से निःस्वार्थ सेवा भाव से दिये गए पैसो से यह भव्य कार्यक्रम रचा गया है l यह कार्यक्रम स्वर्गीय जगनारायण पाटनवार के कोठार में टेंट लगाकर किया गया जिसमे कल सिद्ध बाबा, और ईशा राजा भगवान संकर का मड़वा गाड़कर पूजा अर्चना करके बाजा गाजे ढ़ोल नागाड़े के साथ बारात निकाले गए, भोले बाबा के बारात में लगभग 300 आदमियों का जमावड़ा था बारात पटवापारा बिटकुला से बंधवापारा बिटकुला लक्ष्मी साहू परदेशी साहू के घर तक लाया गया जहाँ बाराती बनकर आये लोगों का चाय नास्ता पानी से सेवा किया गया एवं बच्चे लोग खूब मजे किये, माँ गौरा रानी का लक्ष्मी साहू के द्वारा बेटी मानकर शादी रचा कर भोले बाबा के साथ बिदाई किये गए एवं लोग नाचते गाते फिर वापस , पटवापारा आए एवं आज शाम कों गौरा गौरी कों पूरा बस्ती घुमा कर पटवा तालाब में विषर्जन किया गया ईश कार्यक्रम कों सफल बनाने में मुख्य रूप से, रामा बाई धीवर, नरवासा यादव, सुशीला साहू, गंगा देवी मार्को, सतरूपा यादव चैती यादव सुशीला सिदार, शांति यादव, जाम बाई मरकाम , शिवकुमारी श्रीवास, रामकली यादव, पांचो यादव, सोनी यादव, श्यामा बाई साहू आदि महिला एवं बबलू यादव, नागेश्वर मार्को , रोहित पाटनवार, सुमरन राज, फुलेश यादव जुगेश्वर श्रीवास, दुलेन्द्र पाटनवार, कलेश्वर पाटनवार, लोकेश, चंकी विनोद अंगद अजित , राजा साहू, सी आर राज, हेतराम साहू कोट, कैलाश सिँह मेरावी, रोमी पाटनवार, नानही यादव आदि गाँव के गडमान्य नागरिकों के द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ