ग्रामीण क्षेत्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम क्वाटर फाइनल ओर अग्रसर
सीपत, ख़बर 36 गढ़ ,,,,
सीपत महाविद्यालय के मैदान में स्वर्गीय अमीर अली विरानी की स्मृति में ग्रामीण क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता का चौथे दिन बलौदा गतौरी, पधी,पोड़ी आश्रम , गतौरा,पाराघाट, पौसरा
की की टीमों के बीच मैच हुई पहला मैच आश्रम पोड़ी और गतौरा के बीच खेला गया जिसमें आश्रम पौड़ी की टीम ने 63 रन पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया जवाब में गतौरा की टीम 47 रन बनाकर आउट हो गई दूसरा मैच पाराघाट और दर्राभांठा के बीच मैच खेला गया जिसमें पाराघाट 62 रन बनाकर दर्राभाठा को 47 रन की बनाकर हार गई तीसरा मैच आश्रम पोंडी और पाराघाट के बीच खेला गया जिसमे आश्रम पोड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 52 रन बनाए जवाब में पाराघाट में 25 रन बनाएं चौथा मैच पौसरा और बलौदा के बीच खेला गया जिसमे पौसरा की टीम ने 69 रन बनाए जवाब में बलौदा की टीम ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया पांचवा मैच पंधी और गतौरी बीच खेला गया जिसमे पंधी की टीम ने 95 रन बनाए जवाब में गत्तौरी की टीम ने 70 रन बनाए छठवां मैच पंधी और बलौदा के बीच खेला गया जिसमे बलौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाएं जवाब में पंधी की टीम 44 रन ही बना सका
चौथे दिन मैच के दौरान दर्शकों की काफी भीड़ लगी हुई थी बाहर से आए खिलाड़ियों और दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया आज के मैच में मुख्य अतिथि के रुप में सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत पंच विनोद यादव संतोष साहू दिलहरण श्रीवास हरिकेश गुप्ता इमरान अंसारी मुकेश पांडे सुनील शिकारी मैच के आयोजक एवं समिति के सदस्य आसिफ अली टील्ली वर्मा आकाश भार्गव, रवि कश्यप, नीरज गुप्ता,साहिल,सूरज, विनोद कश्यप अक्खी भारद्वाज,श्रवण,राजा अजय पटेल मुकेश मोहन वर्मा राहुल वर्मा, राजेन्द्र कौशिक बल्लू संतोष छबिभूषण मनोज धृतलहरे वीरेंद्र खरे