sipat NTPC

सीपत क्षेत्र में होगी पंचायत की सरकार पंच सरपंच लेंगे कल 3 मार्च को शपथ/  खम्हरियां सरपंच श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर दर्राभाटा सरपंच ऐनल धृतलहरे सरपंच पद के रूप में लेंगे शपथ

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

*सीपत क्षेत्र में होगी पंचायत की सरकार पंच सरपंच लेंगे कल लेंगे शपथ, खम्हरियां सरपंच श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर,दर्राभाटा सरपंच ऐनल धृतलहरे सरपंच पद के रूप लेंगे शपथ



सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन 02 मार्च 2025/ मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच सरपंच पद पर जीत दर्ज करने वाले निर्वाचित सरपंच पंच 3 फ़रवरी 2025 को शपथ दिलाई जाएगी इस मौके पर सरपंच खम्हरियां श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर,कुली बलराम वस्त्रकार,उनी साहू गुरूजी,मड़ई फिरत अनंत,दर्राभाटा ऐनल धृतलहरे, धनिया दुष्यंत यादव, निरतू मुरलीधर बिंद,जुहली त्रिभुवन पोर्ते ,कौड़ियां सहित कुकदा खोंधरा राकं खांडा आदि पंचायतों में सभी अपने समय के अनुसार पंचायत में गणमान्य नागरिक व ग्रामीण मौजूदगी में शपथ ग्रहण करेंगे और फिर एक बार ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की सरकार स्थापित होंगे जो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास मूलभूत सुविधाओं से युक्त होगी

Back to top button
error: Content is protected !!