sipat NTPC
सीपत में मुक्तिधाम शेड निर्माण एवं प्रतिक्षालय का हुआ भूमिपूजन ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh


सीपत में मुक्तिधाम शेड निर्माण एवं प्रतिक्षालय का हुआ भूमिपूजन
सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन,,,,, एनटीपीसी सीपत सीएसआर मद से लिमहाई तालाब में मुक्ति धाम और प्रतिक्षालय का भूमिपूजन हुआ l मुक्ति धाम और प्रतिक्षालय बहुप्रतीक्षित वर्मा समाज की मांग जिसे 19लाख रुपए की राशि से किया जाएगा l जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, जनपद सदस्य मनोज खरे सीपत सरपंच मनीषा योगेश वंशकार प्रदीप पांडेय सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष वर्मा समाज के वरिष्ठ सुंदर लाल वर्मा राजेश वर्मा दिलीप वर्मा देवेंद्र कुमार एनटीपीसी इंजीनियर शशिकांत साहू उपसरपंच प्रतिनिधी सरिता जायसवाल सोनू सोनी पंच प्रतिनिधि संजय वर्मा शामिल रहे l
