सीपत क्षेत्र पंचायतों में गहराया जल संकट ,ग्राम खांडा के ग्रामीणों तक पहुंचा पानी टेकंर, प्रशासन है बेखबर ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

सीपत क्षेत्र सहित जिला में गहराया जल संकट, मार्च महिने गर्मी में यह हाल है ,अभी मई-जून में क्या होगा पानी को लेकर मचा हाहाकार

मोहम्मद नज़ीर हुसैन चीफ़ एडिटर ख़बर 36 गढ़ न्यूज़
सीपत न्यूज़, 27 मार्च 2025/बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने पिछले दिनों सरपंचों का ब्लॉक में बैठक लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा किया गया था। जंहा नवनिर्वाचित सरपंचों को शुभकामनाएं देते हुए। कहा कि पंचायतों में अधूरे कामों को जल्द पूरा करने साथ ही गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए पानी की किल्लत वाले गाँव का चिन्हांकन कर जनपद सीईओ को अवगत कराने कहा गया था वहीं क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ती जा रही गर्मी से जल स्तर गिरने से पंचायत में पानी की समस्या हो रहा है और नल जल योजनाएं के तहत पानी टंकी से पानी की उम्मीद नहीं है वहीं किसानों के द्वारा गर्मी में धान की फसल लेने से पेयजल संकट की स्थिति निर्मित हो रहे है। गर्मी में धान की फसल लेने से भूजल स्तर गिरता है और साथ ही बिजली संकट भी बना रहता है क्षेत्र के खांडा पंचायत के कई स्थानों पर पानी की भारी समस्या है जंहा पर स्थानीय कोल वासरी द्वारा पानी टेकंर से पानी ग्रामिणों को दिया जा रहा है साथ ही क्षेत्र के अन्य पंचायतों में पानी सहित समस्याओं को दूर करने प्रयास करें