बिलासपुर

एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर द्वारा प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

दिनांक 01.4 2025 से 13.4.2025 तक हेतु बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्रामीण बेरोजगार से आवेदन आमंत्रित किया जाता है


एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर द्वारा प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

मोहम्मद नज़ीर हुसैन चीफ़ एडिटर ख़बर 36 गढ़ न्यूज़

ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित महिला सिलाई व  ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट उद्यमी (महिला) प्रशिक्षण अवधि 01.04.2025  से 30.04.2025*कॉस्टयूम ज्वैलरी निर्माण दिनांक* 01.4 2025 से 13.4.2025 तक हेतु बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्रामीण बेरोजगार से आवेदन आमंत्रित किया जाता है I
35 -35 हितग्राहियों का  चयन आवेदन की प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा I
दस्तावेज आधार कार्ड , राशन कार्ड या मनरेगा कार्ड ,स्वयं का बैंक पासबुक ,(समस्त 3 प्रति)
फोटो 5 प्रति शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास आयु  18 से 45 वर्ष
पूर्णतः निःशुल्क ,आवासीय, भत्ता तथा प्रशिक्षण के व्यवस्था  के  साथ पता एसबीआई ग्रामीण   स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी थाना के पास तुर्काडीह पुल के सामने ,बिलासपुर।

Back to top button
error: Content is protected !!