भाजपा मंडल सीपत में मनाई गई स्थापना दिवस,तय हुए आगामी कार्यक्रम,,,? Khabar 36 Garh is news sipat bilaspur

भाजपा मंडल सीपत के कार्यक्रम 13 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सीपत में स्वच्छता अभियान सहित 14 अप्रैल को ग्राम पंचायत कुकदा एवं नरगोड़ा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जन्म जयंती पर अंबेडकर चौक में पुष्पांजलि


Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh is news sipat bilaspur
सीपत न्यूज़:- भारतीय जनता पार्टी मंडल सीपत का स्थापना दिवस एवं आगामी कार्यक्रम के निर्धारण हेतु बैठक आहूत किया गया सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी के कमल फूल के ध्वज का पूजन कर रोहण किया गया।

मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ध्वजा रोहण पश्चात पार्टी के आगे के कार्यक्रम की वृत्त रचना बैठक में बताते हुए 10 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजे मल्हार में होने वाले सक्रिय सदस्य सम्मेलन,11अप्रैल को ग्राम पंचायत कौवाताल और बरेली में लाभार्थी संपर्क अभियान, 13 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सीपत में स्वच्छता अभियान सहित 14 अप्रैल को ग्राम पंचायत कुकदा एवं नरगोड़ा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जन्म जयंती पर अंबेडकर चौक में पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी कार्यक्रम करने की जानकारी देते हुए सीपत मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को इन कार्यक्रमों में शामिल होने अपील की इस अवसर पर राज्यवर्धन कौशिक ढोलाराम केंवट बलदाऊ यादव बलराम पाटनवार हरिकेश गुप्ता तिरुपति पटनवार श्रीमती नंदनी साहू देवेश शर्मा शिव साहू मदन लाल पाटन अशोक पांडे प्रमोद शर्मा कुलेश्वर पटनवार संतोष लास्की एजाज खान बसंत साहू जय सिंह सिदार नारायण साहू रमन गोस्वामी अभिमन्यु सिंह राजेश साहू सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
