दर्राभाठा नदियां खड़ में 50 ट्रैक्टर अवैध रेत मिला सीपत तहसीलदार द्वारा जब्त कर कार्यवाही किया गया ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur


दर्राभाठा पंचायत में अवैध रेत 50 ट्रैक्टर मिला ,सीपत तहसीलदार द्वारा जब्त कर कार्यवाही किया गया

Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
सीपत न्यूज़,18 अप्रैल 2025/ सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत दर्राभाटा में सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने छापामार शैली में कार्रवाई करते हुए 50 ट्रैक्टर डंप किए गए अवैध रेत को जब्त किया गया। राजस्व, खनिज की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। गौरतलब है कि भारी संख्या में रेत होने से ग्रामीणों ने तहसीलदार सोनू अग्रवाल को इस मामले की शिकायत की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीपत तहसीलदार ने कार्यवाही कर जांच के दिए निर्देश वहीं मौके पर दलबल के साथ टीम पहुंचकर जांच किया गया। नदी से अवैध रूप से खनन कर दर्राभाटा में डंप किया गया है।पता करने से किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिलने पर रेत को अवैध घोषित किए गए वहीं लगभग 50 ट्रैक्टर रेत को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया। खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की गई।
