sipat NTPC

सीपत पेट्रोल पंप के पास आपस में ट्रेलर टकराने से लगीं आग, जलकर हुए खाक ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur

ट्रेलर चालकों के लापरवाही पूर्वक गाडियां चलाने का यह नतीजा है जिसे आएं दिन राहगीरों को भुगतना पड़ता है इस पर अंकुश लगाना अत्यंत महत्वपूर्ण है

सीपत न्यूज़:- सोमवार रात्रि में 11 बजे के आसपास दों ट्रेलर आपस में टकराने से भयंकर आग में जले यह मामला है गुड़ी से सीपत जातें हुएं पहले पेट्रोल पंप के पास हुआ ट्रेलर चालक किसी प्रकार अपने जान बचाने में हुएं कामयाब वहीं दोनों गाड़ियों का नंबर  Cg10bh 6463 – Cg10bh6480 यह है ट्रेलर चालकों के लापरवाही पूर्वक गाडियां चलाने का यह नतीजा है जिसे आएं दिन राहगीरों को भुगतना पड़ता है इस पर अंकुश लगाना अत्यंत महत्वपूर्ण है यह घटनाक्रम रात्रि को हुआं है और अगर दिन को होता तो क्या होता इस पर गाड़ी मालिकों एवं कोल वासरी प्रबंधन को विचार करना होगा इस प्रकार की लापरवाही से

रात्रि में जलता रहा दमकल कर्मियों ने बुझाई आग
सुबह जलकर खाक हुआ ट्रेलर

Back to top button
error: Content is protected !!