सुशासन तिहार 2025 खम्हरियां: सरकार लोगों के गांव, घर तक पहुंचकर कर रही है समस्याओं का समाधान, आवेदन पत्र 4500, निराकरण 4102 लंबित 898 ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh



खम्हरियां सुशासन शिविर में 13 ग्राम पंचायत,अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान की दी गई जानकारी

पूर्व मंत्री डां कृष्णमूर्ति बांधी, भाजपा नेता चद्रपकाश सुर्या पहुंचे खम्हरियां में आयोजित समाधान शिविर में

Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur
सीपत,07 मई 2025/ आज सुशासन तिहार के अंतर्गत मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खम्हरियां में आयोजित समाधान शिविर में अधिकारी जनप्रतिनिधी शामिल हुए। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में शामिल होकर अपने आवेदन के निराकरण की जानकारी ली। उन्हें केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार वंचितो और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने सभी लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने हितग्राहियों को किसान किताब का वितरण किया। हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। यहां 4500 आवेदनों में से 4102 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है 898 लंबित हैं शिविर में प्रमोद तिवारी सीएमएचओ बिलासपुर ,जे आर भगत सीईओ मस्तूरी चंद्रप्रकाश सुर्या सदस्य प्रतिनिधि जिला पंचायत, सरस्वती परमेश्वर सोनवानी अध्यक्ष जनपद मस्तूरी, गोपाल सतपथी थाना प्रभारी सीपत,डी के कुर्रे नायाब तहसीलदार सीपत,सीपत सरपंच संघ अध्यक्ष एवं सरपंच खम्हरियां श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर,आर के केला एस डी ओ पीडब्ल्यूडी, अनुराग सोनी विधुत विभाग सीपत,अभिलेष यादव महामंत्री सीपत भाजपा मंडल,बी एल कुर्रे जनपद मस्तूरी,रूचि विश्वकर्मा मनरेगा अधिकारी, मीना उपाध्याय महिला बाल विकास सीपत,रिचा देवांगन आवास अधिकारी मस्तूरी,गरिमा पटेल आर्युवेदिक चिकित्सा खम्हरियां, रामेश्वर जयसवाल शिक्षा विभाग बिलासपुर,सुरज मिश्रा वन विभाग,पियुष दीवान आर आई सीपत,यशवंत डहरिया मस्तूरी एवं अनिल कुर्रे पशु चिकित्सा खम्हरियां, लखन सुर्यवशीं सचिव खम्हरियां नंदनी पवन साहू, फिरत अनंत सरपंच मड़ई, बलराम वस्त्रकार सरपंच कुली,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शिविर में जे आर भगत सीईओ मस्तूरी ने विभागीय योजना स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल प्रभारी और हितग्राहियों से चर्चा कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ा रही है वहीं पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सोच है कि लोगों के घर, गांव तक पहुंचकर सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला गैस योजना आदि का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी को शत प्रतिशत लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विष्णु के सुशासन में जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा नामांतरण की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया गया है। रजिस्ट्री के साथ ही अब नामांतरण भी हो जाएगा। उन्होंने सभी से योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाने की अपील की। चंद्रप्रकाश सुर्या ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्या के निदान के लिए है। लोगों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां विभागीय स्टॉल भी लगाए गए हैं, योजनाओं की जानकारी लेकर लोग पात्रतानुसार लाभ उठा सकते है खम्हरियां शिविर में राजस्व,खाद्य,वन विभाग श्रम,आदिवासी विकास विभाग,पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,जल संसाधन,सहकारिता ,विधुत,परिवहन, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

छत्तीसगढ़ शासन ने किसान रीण पुस्तिका 5 ,खांद विभाग बीज 5, क़ृषि विभाग पानी पाईप 5, NRLm.बिहान समुदायिक राशि 18- लोगो को 10 लाख 80 हजार रुपए,रिण बैंक 7 समुह को 10 लाख 80 हजार रुपए, महिला समुह रिण 5 , राशनकार्ड 14 हितग्राही, पेंशन 6,श्रम विभाग कार्ड 4 ,जाब कार्ड 2 लोगों को लाभांवित किया गया


