चार साल पूर्व गुमा बालक को, सीपत पुलिस ने ढुंढ कर परिजनो को सौंपा ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur


परिजनो के चेहरे पर लौट आई मुस्कान, छोड चुके थे उम्मीद, मानसिक कमजोर है बालक
Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur
सीपत न्यूज़
ग्राम पोड़ी से करीब चार वर्ष पूर्व दिनांक 28.08.2021 को पोडी निवासी शेख निशख पिता शेख खेदु निवासी पोंडी ने सीपत थाना में अपने पुत्र शेख करीम उम्र करीबन 18 वर्ष जोकि मानसिक रूप से कमजोर था दोपहर को घर से बिना बताये कही चले जाने गुम होने का रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर सीपत पुलिस द्वारा गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर पता साजी कर रही थी जो गुम इंसान विजय वाडा (राजस्थान) में रेल्वे स्टेशन में जहंा अनाथ बच्चे रह रहे थे में था जहां किसी रेल्वे पुलिस कर्मचारी द्वारा उक्त गुम बालक को च्वाईस सेंटर में लेजाकर फिंगर प्रिंट लेने से उक्त बालक का ग्राम पोंडी थाना सीपत जिला बिलासपुर का होना पता चला जिनके द्वारा सीपत थाना को सूचित करने से मानसिक रूप से कमजोर गुम बालक के परिजन को बताकर विजय वाडा राजस्थान से उक्त गुम बालक को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया माता पिता उक्त बालक को अपने पास पा कर चेहरे पर मुस्कान लौटी जो उक्त बालक की उम्मीद छोड चुके थे। उक्त बालक को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि भारत सिंह मरकाम का योगदान रहा।
