छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्राम लालपुर जिला मुंगेली में सतनामी समाज को अपमानित करने के विरुद्ध एफआईआर किया गया
*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्राम लालपुर जिला मुंगेली में सतनामी समाज को अपमानित करने के विरुद्ध एफआईआर करवाने हेतु भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर के द्वारा थाना सिटी कोतवाली में थाना निरीक्षक को ज्ञापन दिया गया!!।*
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
बिलासपुर:- आज के कार्यक्रम में प्रमुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या जी, मध्य मंडल के भाजपा अध्यक्ष अरविंद बोलर जी ,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री योगेश बोले जी कमल कौशिक जी अनिल गुप्ता जी, जितेंद्र अंचल जी जाजू सोनी जी, मनोज राही जी, श्री संदीप केशरी जी , विनोद कुमार जी , जय अवसरिया जी, श्रीमान ज्योति गढेवाल जी, रवि मेहुड जी ,रामेश्वर भोई जी, बाँधेकर जी,मान छेदी कश्यप जी,गोरे राही जी,राज सोनी जी,सोनू इंगोले जी,राजा नंदवानी भाई जी उपस्थित रहे!!