sipat NTPC

सीपत पुलिस ने ग्राम नरगोडा नहर रोड में घेराबंदी कर 40 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur

आरोपी का पूर्व में आबकारी एक्ट एवं अन्य मामलों का है आपराधिक रिकॉर्ड ,अवैध नशा के विरूद्ध सीपत पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी



महेश कुमार सूर्यवंशी पिता स्व गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 28 साल निवासी नरगोडा थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ0ग०
जप्त शराब देशी प्लेन शराब 40 पाव कीमती 3600/ रूपये


  Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur     

          
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत:  विवरण इस प्रकार है कि थाना सीपत द्वारा अवैध नशा के कारोबार करने वालों पर लगाम कसने  दिनांक 28.07.2025 को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर ग्राम नरगोडा नहर रोड के पास पुल में एक व्यक्ति भुरा कलर के थैला में भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है की सूचना पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के द्वारा सीपत पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम नरगोडा नहर रोड में रेड कार्यवाही किया गया जहां महेश कुमार सूर्यवंशी पिता स्व गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 28 साल निवासी नरगोडा थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ0ग० से 40 पाव देशी प्लेन शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
              उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्र आर जयपाल सिंह बंजारे,  आरक्षक रामचंद्र उईके, अजय भारद्वाज, चंद्रप्रकाश घृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!