बिलासपुर
नेशनल हाईवे पर बैठे मवेशियों को कुचला,जिससे 18 गायों की मौत,करीब आधा दर्जन 5 मवेशी घायल ? Khabar 36 Garh news bilaspur

गौ-सेवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले चकरभाठा में रविवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नेशनल हाईवे पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया, जिससे 18 गायों की मौत हो गई। जबकि, करीब आधा दर्जन 5 मवेशी घायल हैं। गौ-सेवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

लगातार हो रहे हादसों पर हाईकोर्ट ने कई बार राज्य सरकार और जिला प्रशासन को जवाब मांगा और आदेश भी जारी किया है।
उक्त आदेश में उन्हें सड़कों से मवेशियों को हटाने और निगरानी करने कहा था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन मवेशियों को हटाने किसी भी प्रकार की कारवाई नहीं कर रहा है।
