sipat NTPC

एनटीपीसी सीपत: देश के बड़े पॉवर प्लांट में सीपत क्षेत्रवासियों को नौकरी रोजगार,शिक्षा,सड़क, स्वास्थ्य नहीं,अपनी लड़ाई हम खुद लड़ेंगे ? Khabar 36 Garh is news sipat NTPC bilaspur

एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ  कोर कमेटी का होगा गठन, प्रबंधन को क्षेत्र के वृहद विकास की मंजूरी देनी होगी

स्थानियों को रोजगार व ठेका कार्यों में प्राथमिकता , प्रभावित गांवों के हर परिवार को मजदूरी या नौकरी का अवसर , शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ व जल सुविधा का समुचित विकास , प्रभावित युवाओं के लिए प्रशिक्षण व पुनर्वास योजना ।

जिनका जमीन अधिग्रहीत हुई है चाहे एक डिसमिल हो या एक एकड़ उनको भी किसी न किसी प्रकार से रोजगार मिले मजदूरी का अवसर मिले

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत,,,,, क्षेत्र में एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने जमीन अधिग्रहण के समय किए गए दिशा निर्देश का पालन नही किया गया है l आज क्षेत्र के लोगो को काम नहीं मिल रहा है l प्रभावित आठ गांव के जनप्रतिनिधियों जिला, जनपद सरपंच इनको लेकर हम आगे बढ़े l इनके नेतृत में आगे की लड़ाई हम लड़े l क्षेत्र में इतने बड़े पॉवर प्लांट होने के बाद आज भी लोग रोजगार,नौकरी, शिक्षा,सड़क, स्वास्थ्य के लिए अपनी खुद की लड़ाई लड़ रहे है l जिनकी जमीन अधिग्रहीत हुई है चाहे एक डिसमिल हो या एक एकड़ उनको भी किसी न किसी प्रकार से रोजगार मिले मजदूरी का अवसर मिले l

प्रमुख मुद्दे जिन पर समिति करेगी वार्ता

स्थानीयों को रोजगार व ठेका कार्यों में प्राथमिकता , प्रभावित गांवों के हर परिवार को मजदूरी या नौकरी का अवसर , शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ व जल सुविधा का समुचित विकास , प्रभावित युवाओं के लिए प्रशिक्षण व पुनर्वास योजना ।

कोर कमेटी में शामिल प्रमुख चेहरे

इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति रही सभी ने अपनी बातों को प्रमुखता से रखें जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक इंजी. रामेश्वर खरे, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, किसान नेता तामेश्वर कौशिक, चंद्रप्रकाश सूर्या (सभापति प्रतिनिधि), शत्रुहन लास्कर (ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष), मनोज खरे (सभापति, जनपद पंचायत मस्तूरी), विजय गुप्ता, सीपत सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार, रॉक सरपंच विक्रम प्रताप सिंह, जांजी सरपंच राजेंद्र पाटले, कर्रा सरपंच प्रतिनिधि संजय पटेल, गुड़ी सरपंच दुर्गा साहू, देवरी सरपंच रूबी, खम्हरिया सरपंच प्रतिनिधि शैलेन्द्र खांडेकर, जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू, दुष्यंत यादव धनिया सरपंच, दुर्गा तिवारी, कृष्ण कुमार राठौर, आशीष बांकरे, नूर मोहम्मद, माखन श्रीवास, वृंदा सूर्यवंशी, शिव यादव, हेमंत यादव, जीतेंद्र लास्कर, संजय गुप्ता, संतोष लास्की सहित बड़ी संख्या में सरपंच, पंच, उपसरपंच एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। लोगों की चेतावनी स्पष्ट है कि अब की बार अधिकार की लड़ाई आर-पार की होगी। अब देखना यह होगा कि एनटीपीसी प्रबंधन इस बढ़ते जनदबाव को कितनी गंभीरता से लेता है।

Back to top button
error: Content is protected !!