मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कलेक्टर से की किसानों के लिए पानी बढ़ाने की मांग ? Khabar 36 Garh is news bilaspur




Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत : खरीफ फसल सीजन में सूखे की आशंका झेल रहे किसानों की चिंता को देखते हुए मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने जिला कलेक्टर, बिलासपुर को पत्र लिखकर खुटाघाट जलाशय से सिंचाई हेतु पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है।
विधायक लहरिया ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों के किसान इस समय सिंचाई जल के अभाव से जूझ रहे हैं। अपर्याप्त वर्षा और जलस्तर गिरने के कारण फसलें सूखने की कगार पर हैं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरने का खतरा है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि संबंधित विभाग को तत्काल निर्देश जारी कर जल प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि खरीफ फसलें बचाई जा सकें और क्षेत्रीय कृषकों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध हो सके। विधायक का यह कदम क्षेत्र के किसानों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है। ग्रामीणों ने भी उम्मीद जताई है कि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर उनकी फसलों को बचाने में मदद करेगा।
