जांजी का घटना : लोहे का भुजाली लहराते हुए गुंडागर्दी गाली गलौज किया आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार ? Khabar 36 Garh is news sipat NTPC bilaspur

सीपत पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से लोहे का भुजाली लहराते को किया गया जप्त

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
आरोपी गौरव वर्मा पिता स्व. कार्तिक वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जांजीए थाना सीपतए जिला बिलासपुर
जप्त हथियार – लकड़ी का बेट लगा हुआ लोहे का भुजाली
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत शनिवार को मोबाईल फोन से मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम जांजी बस स्टैण्ड के पास एक गौरव वर्मा नाम का व्यक्ति नशे की हालत में अपने हाथ में एक लकड़ी का बेट लगा हुआ लोहे का भुजाली लेकर लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही पर सूचना स्थल पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही पकड़ा गया जहां गौरव वर्मा पिता स्वण् कार्तिक वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जांजी थाना सीपतए जिला बिलासपुर का जांजी बस स्टैण्ड के पास अपने हाथ में लकड़ी का बेट लगा हुआ लोहे का भुजाली को लहरा कर डराते धमकाते हुआ मिला जिसके कब्जे से लोहे का भुजाली जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल सतपथी,सउनि सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक 11 प्रफुल सिंह का विशेष योगदान रहा।
